महिला समेत दो छात्रों ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ 30 जनवरी (आरएनएस) । राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर महिला समेत दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस...


लखनऊ 30 जनवरी (आरएनएस) । राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर महिला समेत दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस...
लखनऊ 30 जनवरी (आरएनएस) । राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर महिला समेत दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीनों मामले में खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल पाया है। साथ ही मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पक्का बाग रिंग रोड निवासी फूलचंद पुत्र पुत्रीलाल ने थाना ठाकुरगंज को सूचना दी कि सोमवार की रात उसकी पत्नी प्रीति उम्र करीब 30 वर्ष ने स्कूटी पर चढ़कर बरामदे के छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका के पति की चाय की दुकान है। मृतका की शादी वर्ष 2011 में हुयी थी। मृतका के एक पुत्र उम्र करीब सात वर्ष व दूसरा पुत्र उम्र करीब पांच माह है।दूसरी घटना मडिय़ावं थानाक्षेत्र से है। आर्याश गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता हाल पता मोनिश अहमद का किराये का मकान रायपुर महर्षि नगर कालोनी नाज हॉस्पिटल के पास ने थाना मडिय़ावं पर सूचना दिया कि वह उक्त किराये के मकान में दूसरी मंजिल पर अपने मित्र अभिजीत पाण्डेय के साथ रहता है। 29 जनवरी को समय करीब सुबह 11 बजे वह अपने कालेज गया हुआ था।
कालेज से समय करीब 12 बजे अपने दोस्तों सौम्यदीप राय व देवांश रस्तोगी के साथ अपने उक्त किराये के कमरे पर वापस आया तो देखा कि दरवाजा अन्दर से बन्द था। आवाज देने व खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपने रूम पार्टनर अभिजीत पाण्डेय उपरोक्त को कई बार कॉल किया पर कॉल नहीं उठा तो उसने दरवाजे को धक्के से तोड़कर खोला तो देखा कि उसके दोस्त अभिजीत पाण्डेय पुत्र नागेन्द्र कुमार पाण्डेय उम्र करीब 21 वर्ष मूलनिवासी-पीपल चौराहा नियर त्रिपाठी गेस्ट हाउस सिविल लाइन्स जनपद बलरामपुर उपरोक्त ने पंखे से बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया गया कि मृतक महर्षि आश्रम कालेज से डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
तीसरी घटना थाना इंदिरानगर का है। अंजना सिंह पत्नी डा. स्व. कामता प्रसाद कुरील निवासी द्वारिका विहार फरीदीनगर ने थाना इन्दिरानगर पर सूचना दिया कि 29 जनवरी को समय करीब नौ बजे उसके पुत्र दिव्यांश उम्र करीब 23 वर्ष ने अपने कमरे के खिड़की से बेल्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई संदीप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक बीबीडी यूनिवर्सिटी से बीडीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। पुलिस को तीनों मामले में खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस तीनों मामले में जाच पड़ताल कर रही है।