आम के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव
थाना भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सोहसा बासपार में बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला सुबह ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ से युवक का लटका शव...
Admin | Updated on:16 Feb 2024 2:53 PM GMT
थाना भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सोहसा बासपार में बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला सुबह ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ से युवक का लटका शव...
थाना भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम सोहसा बासपार में बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला सुबह ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ से युवक का लटका शव देख भिटौली पुलिस को सूचना दी ।
भिटौली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच अज्ञात युवक के शव को पेड़ से उतरवाया और पहचान कराने की कोशिश ,पुलिस ने बताया कि युवक का पहचान हीरा गुप्ता निवासी विशुनपुर थाना कोठीभार के रूप में हुई और इनके पत्नी का नाम सत्ती गुप्ता है इनके दो लड़के एवं तीन लड़कियां है बड़ा लड़का कही बाहर रहकर मजदूरी करता है ।
बताया जा रहा है की जमीनी विवाद था जिसका आज पंचायत होना था उसी से परेशान होकर पति पत्नी दोनो एक साथ घर से निकले और आज सुबह पति का शव पेड़ से लटका मिला और पत्नी का अभी पता नही चल सका है और वह घर भी नही पहुंची है।
Next Story