अज्ञात वाहन ने शब-ए-बारात से लौट रहे लोगों को कुचला, दो की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
अज्ञात वाहन ने शब-ए-बारात से लौट रहे लोगों को कुचला, दो की मौत

बिहार के नालंदा जिले के नवनिर्मित टोल प्लाजा पर एक अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार को करीब आधी रात की है। शब-ए-बारात की रात राजगीर से इबादत कर दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक फुलवारी शरीफ की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने दोनों मोटरसाइकिलों को ठोकर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मोहम्मद अनस फजल और मोहम्मद असद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर शाम कैमूर जिले में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story
Share it