नाबालिग आरोपी के दोस्तों ने बताई सच्चाई, कहा-शराब पीकर चलाई थी गाड़ी
महाराष्ट्र में पुणे पोर्शे हादसा मामले में 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी के दोस्तों ने पुलिस को घटना के रात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक,...
महाराष्ट्र में पुणे पोर्शे हादसा मामले में 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी के दोस्तों ने पुलिस को घटना के रात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक,...
महाराष्ट्र में पुणे पोर्शे हादसा मामले में 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी के दोस्तों ने पुलिस को घटना के रात की जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोस्तों ने बताया कि किशोर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। दोनों दोस्त किशोर के साथ लग्जरी गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे थे।दोनों दोस्तों ने पुणे पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस नाबालिग आरोपी से पूछताछ के लिए किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) से अनुमति मांगी है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी का 2 बार एल्कोहल टेस्ट कराया गया था। इसमें पहले नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दूसरे नमूने की रिपोर्ट पॉजीटिव थी।पुलिस ने बताया कि दूसरी रिपोर्ट में आरोपी के खून में एल्कोहल पाया गया था। पुलिस ने डॉक्टरों पर रिपोर्ट बदलने के एवज में 3 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।मामले में अभी तक नाबालिग आरोपी के पिता और दादा समेत कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्शे कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।बाद में कार बेकाबू होकर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकरा गई। नाबालिग आरोपी को जेजेबी ने निबंध लिखने की शर्त पर 15 घंटे में जमानत दे दी थी।विरोध के बाद नाबालिग की जमानत रद्द हुई।