कुलगाम में अलमारी में बंकर बनाकर छिपे थे चार आतंकी

  • whatsapp
  • Telegram
कुलगाम में अलमारी में बंकर बनाकर छिपे थे चार आतंकी
X

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि चारों आतंकी कुलगाम के चिन्नीगाम में एक अलमारी को बंकर बनाकर छिपे हुए थे। मुठभेड़ में हिजबुल के चारों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने घर के अंदर तलाशी ली तो उन्हें तयखाना मिला। इसका इस्‍तेमाल आतंकी हथियार व गोलाबारूद छिपाने के लिए करते थे।

अब सुरक्षाबल और एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या आतंकियों को छिपाने में स्थानीय लोगों का भी हाथ था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अलमारी के जरिए अंदर घुसने का रास्ता था और अंदर पूरा बंकर बनाया गया था।

बता दें कि कुलगाम के ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे। वहीं अलग-अलग ऑपरेशन में हिजबुल के छह आतंकी ढेर कर दिए गए। आतंकियों से लड़ते हुए दो जवान शहीद हुए उनमें एक एलीट पैराल कमांडो भी शामिल है। जम्मू-कश्मीर डीआईजी पुलिस आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों को मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

Next Story
Share it