कोलकाता में दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष की सदस्‍यता रद्द

  • whatsapp
  • Telegram
कोलकाता में दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष की सदस्‍यता रद्द
X


कोलकाता में दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में भारतीय चिकित्‍सा संघ द्वारा गठित अनुशासनात्‍मक समिति ने आरजी कर मेडिकल कॉ‍लेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष की सदस्‍यता रद्द कर दी है। डाक्‍टर घोष आई. एम. ए. कलकता शाखा के उपाध्‍यक्ष थे। आईएमए ने अपने पत्र में कहा है कि आईएमए प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में पीड़िता के परिजनों ने डॉक्‍टर घोष के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

घोष पर राज्य द्वारा संचालित स्वास्थ्य सुविधा में वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित संलिप्तता के लिए भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही इस केस के आरोपी संजय रॉय से भी पूछताछ जारी है.

Next Story
Share it