बुलंदशहर में दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, एक घायल

  • whatsapp
  • Telegram
बुलंदशहर में दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, एक घायल



बुलंदशहर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कासगंज से जहांगीराबाद मंडी धान बेचने जा रहे 4 लोगों को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया। मौके पर तीन की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल यह सभी लोग मैक्स गाड़ी में धान भरकर मंडी ले जा रहे थे. अचानक रास्ते में वाहन का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद गाड़ी में सवार लोग मिलकर सड़क किनारे टायर बदल रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.

यह हादसा अलीगढ़ मुरादाबाद नेशनल हाइवे 509 हाइवे पर दानपुर गांव के पास हुआ है. कुल 4 किसान कासगंज से मैक्स गाडी में धान भरकर बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बे की मंडी में धान बेचने जा रहे थे. ज़ब ये सभी सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का टायर बदल रहे थे, तभी चारों लोगों को अलीगढ़ की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए , घायल का अस्पताल में उपचार जारी है.

घटना के बाद चालक केंटर समेत फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मरने वालों की पहचान सतीश चंद्र, राम सिंह और संजू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके शव दानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवा दिए हैं. इस घटना में एक युवक विजय घायल भी हुआ है. उसे हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है.


Next Story
Share it