तमिलनाडु में दुरई मुरुगन के कई ठिकानों पर ईडी की रेड

  • whatsapp
  • Telegram
X


नई दिल्ली, 4 जनवरी:

मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन के आवास पर करीब 11 घंटे तक छापेमारी की। ये छापेमारी शुक्रवार दोपहर शुरू होकर शनिवार तड़के 1 बजकर 35 मिनट पर खत्म हुई।

मामले में ईडी ने दुरईमुरुगन के बेटे सांसद कथिर आनंद से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की। सांसद कथिर आनंद के स्वामित्व वाले किंग्स्टन इंजीनियरिंग कॉलेज में छापेमारी के दौरान अधिकारियों को बेहिसाब धन और दस्तावेज मिले।

वहीं डीएमके नेता पूनसोलाई के आवास और उनके सीमेंट गोदाम सहित कई ठिकानों से ईडी ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। ईडी की ये कार्रवाई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग के छापे के बाद हुई है जब कथिर आनंद वेल्लोर से चुनाव लड़ रहे थे। तलाशी अभियान के दौरान बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी।

Next Story
Share it