सिंगरौली- बरगवां सामूहिक आंधी हत्याकांड पर पुलिस ने किया खुलासा
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक आंधी हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सिंगरौली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस...
Managing Editor | Updated on:7 Jan 2025 8:00 PM IST
X
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक आंधी हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सिंगरौली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस...
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक आंधी हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सिंगरौली पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सभागार में प्रेस वार्ता कर रीवा जोन के उपमहानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने पत्रकारों को बताया की 2 व्यक्तियों से आपसी रंजिश के कारण इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड जयंत नेहरू के पास रहने वाला राजा रावत था, जिसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पांच आरोपियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई, वहीं एक आरोपी को आज दोपहर बनारस से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है
Next Story