अवैध बायोडीजल से भरें दो टेंकर जब्त

  • whatsapp
  • Telegram
अवैध बायोडीजल से भरें दो टेंकर जब्त
X



जालोर पुलिस ने दबिश देकर अवैध बायोडीजल से भरें दो टेंकरों को किया जब्त जालोर। जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाया जा रहा भौकाल अभियान के तहत जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन पर जिले के सायला तहसील में तेजा की बेरी ग्राम में दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुएं अवैध बायोडीजल से भरे दो टेंकरो को जब्त कर मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन ने बताया कि मुखबीर सूचना पर तेजा की बेरी में मदिना होटल के पास व सरहद तेजा की बेरी एक बाड़े में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए टेंकर खड़े होने की सूचना मिलीं। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक व सायला थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने मौका स्थल पर दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया। ऐसे में मौका स्थल से एक-एक अवैध पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टेंकर मिला।

जिस पर पेट्रोलियम प्रवर्तन निरीक्षक भीनमाल को मौके पर बुलाकर प्रथम व द्वितीय स्थलों के टेंकरो के सैम्पल लेकर जांच के दौरान मिलावटी बायोडीजल पाए जाने पर दोनों टेंकरो की जब्त की कार्यवाही की गई। पुलिस ने अवैध कारोबार करने वाले अज्ञात मुलजिमान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वस्तु अधिनियम में पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Next Story
Share it