हज़ारीबाग: दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के सल्फानी पार्क सिजुआ स्कूल के निकट अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी...


हजारीबाग के इचाक प्रखंड के सल्फानी पार्क सिजुआ स्कूल के निकट अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी...
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के सल्फानी पार्क सिजुआ स्कूल के निकट अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शंकर रविदास बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी घात लगाए दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
पैसा से भरा हुआ बैग लेकर भी फरार हो गए हैं। हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद की जानकारी दिया कि रास्ते में एक युवक को गिरा हुआ देखा गया था।इस दौरान गस्ती गाड़ी की नजर पड़ी। उसे जब उसे देखा गया तो उसके बदन से खून निकल रहा था।
उस समय वह जीवित था। अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई है। पूरे क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ के लिए गस्ती तेज कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पैसे की भी लूट होने की बात कही जा रही है। पैसा कितना था इसे लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।