Home > Crime News > बहराइच में जलभराव वाले गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
बहराइच में जलभराव वाले गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
बहराइच के रूपईडीहा स्थित रामजानकी नगर में दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से...


X
बहराइच के रूपईडीहा स्थित रामजानकी नगर में दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से...
बहराइच के रूपईडीहा स्थित रामजानकी नगर में दर्दनाक हादसे में दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से यह हादसा हुआ। खेलते समय 8 वर्षीय नैना और 12 वर्षीय वैष्णवी उसी गड्ढे में गिर गईं और डूब गईं।
दोनों बच्चियां गरीब परिवार से थीं, जिनके पिता बाहर नौकरी या मजदूरी करते हैं। एक बच्ची की मां पास ही एक डॉक्टर के यहां खाना बना रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर तहसीलदार और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर सहायता रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे गड्ढों को जल्द भरवाने और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
Next Story