सोलर प्लेट और स्कूलों में चोरी के आरोप में नौ अपराधी गिरफ्तार
दुमका पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से सौर-प्लेट और स्कूलों में लगातार हो रही चोरी मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये सभी दुमका जिले...


दुमका पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से सौर-प्लेट और स्कूलों में लगातार हो रही चोरी मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये सभी दुमका जिले...
दुमका पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से सौर-प्लेट और स्कूलों में लगातार हो रही चोरी मामले में नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये सभी दुमका जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्र के हैं और गिरोह बना कर ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इस तरह की चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारी को स्कूलों से सौर-प्लेट चोरी करने वाले चोर गिरोह का पता लगाने और कांड उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम बनाकर लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में रविवार को जिले के जामा थाना क्षेत्र में एक कार में छह लोग संदिग्ध अवस्था में निश्चितपुर मोड़ के पास दिखे।
पूछताछ के क्रम में सभी ने अपराध को स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी किये गये सौर- प्लेट और स्कूलों के कम्प्यूटर एवं अन्य सामग्री बरामद किये गये। सभी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। बाइट- पीतांबर सिंह खेरबार, पुलिस अधीक्षक, दुमका