पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी को किया गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी को किया गिरफ्तार
X



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में दरभंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला 27 अगस्त 2025 को महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सामने आया था, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।


इस संबंध में भाजपा दरभंगा (पश्चिमी) के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने सिमरी थाना में आवेदन देकर महागठबंधन के नेता मोहम्मद नौशाद (पुत्र मोहम्मद अरशद, निवासी देवरा बंदोली, थाना जाले, जिला दरभंगा) एवं उनके अन्य सहयोगियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।



आवेदन के आधार पर सिमरी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया। दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जांच के क्रम में वायरल वीडियो के आधार पर अपशब्द कहने वाले युवक की पहचान

मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा

(उम्र 20 वर्ष, पिता मोहम्मद अनीस, निवासी भपूरा, वार्ड नंबर 1, थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा) के रूप में की गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
Share it