दून पुलिस ने दो ढ़ोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रानीपोखरी थाना पुलिस ने संनगाँव जाने वाले मार्ग रानीपोखरी से दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने...


X
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रानीपोखरी थाना पुलिस ने संनगाँव जाने वाले मार्ग रानीपोखरी से दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रानीपोखरी थाना पुलिस ने संनगाँव जाने वाले मार्ग रानीपोखरी से दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पति/पुत्र की मौत का डर दिखाकर महिलाओं से ठगी की थी। दिनांक 12/09/2025 को वादी प्रदीप सिह ने थाना रानीपोखरी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 02 अज्ञात साधू भेषधारियो ने उनकी चाची व दादी के साथ ठगी कर उनसे 3500/रूपये व चाची के कान की बालियाँ ले ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2100 रुपए की नगदी, एक जोड़ी कान की बालियां और एक बाईक भी पुलिस ने बरामद की है।
Next Story