निकिता मर्डर केस में SIT ने 11 दिनों के अंदर कोर्ट में पेश की चार्जशीट, 60 गवाह मौजूद......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
निकिता मर्डर केस में SIT ने 11 दिनों के अंदर कोर्ट में पेश की चार्जशीट, 60 गवाह मौजूद......


बल्लभगढ़ एरिया में दिनदहाड़े हुए निकिता मर्डर केस में आज एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। एसआईटी द्वारा तैयार 700 पेज की चार्जशीट में 60 गवाह हैं। एसआईटी के द्वारा की गई दिन-रात की मेहनत और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक रिकॉर्ड समय ( मात्र 11 दिन) में चार्जशीट को तैयार की गई। चार्जशीट को डिजिटल, फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस के आधार पर अनुभवी अनुसंधान अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया जिसका पुलिस आयुक्त महोदय ओपी सिहं ने बारीकी से अवलोकन किया। लेकिन चार्जशीट में लव जिहाद के एंगल को शामिल नहीं किया गया है। इसके लिए तौशीफ़ और निकिता के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। एसआईटी का कहना है कि अगर लव जिहाद की कोई बात सामने आएगी तो इसके लिए पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी।

बता दें कि 26 अक्टूबर की शाम को परीक्षा देकर अपनी सहेली के साथ घर लौट रही कॉलेज छात्रा निकिता को अग्रवाल कॉलेज के गेट के बाहर मुख्य आरोपी तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देने में उसका साथी रेहान भी शामिल था। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर कार से फरार हो गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it