व्यापारी से डेढ़ लाख की टप्पेबाजी

  • whatsapp
  • Telegram
व्यापारी से डेढ़ लाख की टप्पेबाजी

गोरखपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के नेशनल मेडिकल स्टोर के पीछे गोलघर में नौतनवा से गोरखपुर मार्केटिंग करने आये मोबाईल व्यापारी को क्राईम ब्रांच की टीम बताकर चार लोगों ने जांच करने के बहाने बैग में रखा डेढ़ लाख रूपया छीन लिया। कुछ देर बदहवास रहने के बाद आसपास के लोगो को घटना बताई व पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र टप्पे बाजो का पसंदीदा स्थल बना हुआ है । यहां 1 सप्ताह के भीतर टप्पेबाजी की यह दूसरी घटना है इससे पहले टप्पेबाजो ने कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास एक व्यवसाई से 80 हज़ार रुपये की टप्पेबाजी की थी घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन तारा व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार घटनास्थल पहुंचकर यथा स्थिति से अवगत हुए हैं पुलिस की टीमें गठित कर सीसी कैमरे की मदद से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही । टप्पेबाजों का गेंग सक्रिय रूप से काम कर रहा पुलिस को एक रणनित के तहत कार्य करना होगा जिससे पुलिस की छवि बनी रहे और पुलिस के धोस में घटना को अंजाम ना दे सके।

Next Story
Share it