पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग देख दोनों की कर डाली पिटाई

  • whatsapp
  • Telegram
पत्नी ने पति को प्रेमिका के संग देख दोनों की कर डाली पिटाई

कानपुर जिले के गुजैनी में मायके से घर लौटी पत्नी ने कमरे में पति को प्रेमिका के साथ देखा तो दोनों की जमकर पिटाई की। हंगामा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई, जहां पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत की।

गुजैनी निवासी लोडर चालक की पत्नी दो दिन पहले हंसपुरम स्थित मायके गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार देर शाम वह घर लौटी तो दरवाजा खुला मिला। कमरे में पहुंचते ही नजारा देख उसके होश उड़ गए। आरोप है कि पति के साथ बर्रा निवासी उसकी प्रेमिका थी। दोनों उसे देख चौक गए। पति पहले सफाई देने लगा, लेकिन महिला को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ बल्कि वह भड़क गई और पति से मारपीट करने लगी।


प्रेमिका जब उसे बचाने के लिए बढ़ी तो गुस्से में उसे भी कई थप्पड़ जड़ दी। शोर सुनकर मोहल्ले में भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रतनलाल नगर चौकी पुलिस ने पहले तीनों से बात कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तब उन्हें गोविंदनगर थाने भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it