10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
10 लीटर अवैध  कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
X

नगराम पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार युवक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम शमीम खान ने बताया कि वह शनिवार देर शाम आरक्षी अमित बंशल व सतेंद्र के साथ क्षेत्र भ्रमण थे । समेसी का मजरा रसूल पुर गांव पास पहुंचे थे तो गांव के बाहर मोड़ पर पहले से बैठा एक व्यक्ति पुलिस को आता देख हाथ मे झोला लिए गांव की तरफ तेज चाल जाने लगा । शक होने पर सिपाहियों के साथ घेर कर पकड़ लिया गया तलासी लेने पर उसके झोले के अंदर रखी प्लास्टिक पिपिया मे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । पूछताछ मे युवक ने अपना नाम समेसी का मजरा रसूल पुर निवासी नन्हे का लड़का सुखराम बताया । सुखराम ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह शराब बनाकर बेचने के लिए गांव के बाहर मोड़ पर बैठा था । बरामद शराब सहित सुखराम को पकड़ कर थाने लाया गया जहांउसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया ।

Next Story
Share it