खरगोन में 5 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में धरा गया सब इंजीनियर

  • whatsapp
  • Telegram
खरगोन में 5 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में धरा गया सब इंजीनियर

23 अक्टूबर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज शाम खरगोन जिले के कसरावद में एक सब इंजीनियर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसने लंबित बिलों के भुगतान के लिए 15 लाख 50 हजार रु की मांग की थी। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार , निवासी ग्राम साटकुर तहसील कसरावद जिला खरगोन ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

इस मामले में आज शाम संविदा उप यंत्री राहुल सिंह मण्डलोई उम्र 34 वर्ष को 5 लाख रु की रिश्वत लेते रगे हाथों पकड़ा गया है। यह उपयंत्री (संविदा) कार्यालय म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण महेश्वर जिला खरगोन में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश पाटीदार ठेकेदारी का काम करता है ।

मेसर्स प्रकाश पाटीदार, कसरावद एवं आवदेक ओमप्रकाश ने निमरानी से बोरावा तथा लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण कार्य किया था। उक्त कार्यों के लंबित बिलो के भुगतान कर देने के लिये आरोपी राहुल सिंह मण्डलोई द्वारा प्रकाश पाटीदार द्वारा अधिकृत आवेदक से 15,50,000/- रू की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनांक 16.10.2024 को पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की गई थी।

शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई जाने पर आज आरोपी राहुल सिंह मण्डलोई, उपयंत्री को 5,00,000/- रू की रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ पकडा गया। इस संबंध में भ्रष्टा. निवा. संशो. अधि. 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गयी है।

Next Story
Share it