कंटेनर ने सामने से मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
घर से दुबग्गा जा रहे युवक की बाज नगर ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक ने दो पहिया गाड़ी पर चढ़ा दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।हरदोई...
A G | Updated on:15 Oct 2021 9:48 AM IST
X
घर से दुबग्गा जा रहे युवक की बाज नगर ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक ने दो पहिया गाड़ी पर चढ़ा दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।हरदोई...
- Story Tags
- Container
- Motorcycle
- Motor
घर से दुबग्गा जा रहे युवक की बाज नगर ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक ने दो पहिया गाड़ी पर चढ़ा दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
हरदोई राजमार्ग पर बाजनगर के पास कंटेनर और मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत में अमिश यादव उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र श्रीराम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा सुनील रावत घायल है। दुर्घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने अमिश को ट्रामा सेंटर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विवाहित है एवं खेती किसानी करता है। परिवार में दो भाइयों के अलावा तीन बहने है। परिवारजनों ने बताया कि अमिश बाजनगर स्थित कोल्ड स्टोरेज से आलू लेने गया था तभी ये दुर्घटना हो गयी। शुक्रवार को परिवार में भतीजी का जन्मदिन मनाया जाना था।
Next Story