बैंक से रुपए निकाल कर जा रही महिला को बदमाशों ने लूटा
सरोजनीनगर इलाके में बैंक से रुपए निकाल कर मोटर सायकिल पर बैठ कर घर जा रही महिला से बदमाशों ने रास्ते में झपट्टा मार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया ।इस...
सरोजनीनगर इलाके में बैंक से रुपए निकाल कर मोटर सायकिल पर बैठ कर घर जा रही महिला से बदमाशों ने रास्ते में झपट्टा मार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया ।इस...
सरोजनीनगर इलाके में बैंक से रुपए निकाल कर मोटर सायकिल पर बैठ कर घर जा रही महिला से बदमाशों ने रास्ते में झपट्टा मार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया ।इस दौरान महिला बाइक से नीचे गिर कर चोटिल हो गई ।जब तक मा बेटे कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे बैग लूट कर मौके से भाग निकले ।बैग में पचास हजार रूपए नकद व आधार कार्ड रखा था । घटना के बाद मा बेटे के होश उड़ गए और घबरा कर आनन फानन में मामले की एक लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्य वाई किए जाने की मांग की है ।सरोजनी नगर के नटकुर गांव निवासी स्वर्गीय हामिद अली का पुत्र सलीम खान अपनी माता सुश्री सुगरा बेगम को लेकर बाइक से गौरी बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा रुपए निकालने के लिए गई थी ।तभी इसी दौरान महिला बैंक से पचास हजार रूपए लेकर अपने बेटे सलीम खान के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर अपने घर नटकुर जा रही थी ।तभी इसी दौरान रास्ते में नटकुर पुलिस चौकी व नटकुर नहर पुलिया के पास मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति अचानक आ गए और बाइक पर बैठी माता शूश्री सुगरा बेगम से हाथ में लिए हुए बैग को झपट्टा मार कर छीन लिया ।जिसमे पचास हजार रूपए व आधार कार्ड रखा हुआ था ।
जब तक हम दोनों मामले को समझ पाते तब तक ही लुटेरे मौके से भाग निकले। इस मामले में सुगरा बेगम के पुत्र सलीम खान ने सरोजनी नगर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों के खिलाफ कार्य वाई किए जाने कि मांग की है ।पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर घटना की जांच पड़ताल करने में लग गई है । उधर सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य का कहना है कि महिला अपने बेटे के साथ थी महिला ने अपने बैंक से बीस हजार रुपये निकाले थे और पीछे आ रहे बाइक सवार की टक्कर लगी थी और टक्कर लगते ही महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई और जाँच की जा रही है!