वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाला व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं निर्दोष को भेजा गया जेल अरविंद शुक्ल
अमेठी बाल बालाओं का डांस चल रहा था अचानक एक युवक स्टेज पर आता है फिल्मी अंदाज में फायरिंग करके गायब हो जाता है अमेठी पुलिस के लिए सिर दर्द का सवाल था...
अमेठी बाल बालाओं का डांस चल रहा था अचानक एक युवक स्टेज पर आता है फिल्मी अंदाज में फायरिंग करके गायब हो जाता है अमेठी पुलिस के लिए सिर दर्द का सवाल था...
- Story Tags
- Arvind Shukla
- Crime
- Crime news
अमेठी बाल बालाओं का डांस चल रहा था अचानक एक युवक स्टेज पर आता है फिल्मी अंदाज में फायरिंग करके गायब हो जाता है अमेठी पुलिस के लिए सिर दर्द का सवाल था लेकिन महमूदपुर के प्रधान को दोषी ठहराते हुए पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया आज प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर ब्लॉक परिसर अमेठी में ग्राम प्रधानों की एक बैठक आहूत की गई बैठक में मुख्य अतिथि प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने भाग लिया जिस पर बैठक में समस्त प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष के सामने मांग उठाई कि महमूदपुर के प्रधान निर्दोष पुलिस उन्हें जेल भेज दिया जिस पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सही जांच होनी चाहिए जिसमें प्रधान महमूदपुर निर्दोष हैं जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है।
उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई श्री शुक्ल ने कहा कि यही नहीं कई प्रधानों के साथ पुलिस उत्पीड़न हो रहा है कतई बर्दाश्त नहीं है सही जांच हो अगर प्रधान दोषी हो तो उनके ऊपर कारवाई हो हमें कोई गुरेज नहीं लेकिन अगर निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई होगी इस की लड़ाई में जरूर लड़ूंगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा से चल रहे कार्य बंद कर दिए जाएंगे और हम लोग सड़क पर उतर कर अपने प्रधानों की रक्षा सुरक्षा के लिए संघर्ष करूंगा इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला संकटा यादव चंद्रजीत यादव हरीश यादव सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।