कप्तान की फटकार के बाद पीड़ित को मिला न्याय

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कप्तान की फटकार के बाद पीड़ित को मिला न्याय

निगोहां में बीते तीन दिनो से थाने से कुछ दूर पर स्थित स्टेशन मोड़ पर सरेराह शोरूम मालिक की पिटाई का शिकार मां-बेटा कार्यवाही के लिये थाने के चक्कर पर चक्कर लगा रहे थे लेकिन पुलिस थी कि कार्यवाही को तैयार नही थी, मामला संज्ञान में आने के बाद एस पी ग्रामीण ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये,तब जाकर पीड़ित को थाने बुलाकर पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी शोरुम मालिक पर मुकदमा दर्ज किया।

ज्ञात हो बीते शनिवार की शाम निगोहां कस्बे में बजाज बाइक शोरूम संचालक सोनू तिवारी ने बाइक की उधारी के पांच हजार रूपये ना देने पर दखिना शेखपुर गांव निवासी राजगीर अभिषेक रावत की सरेराह महज इस लिए पिटाई कर दी थी,क्योकि वो उधारी के पैसे समय से नही चुका सका था,बेटे को पिटता देख मां ने बचाने का प्रयास किया तो शोरूम मालिक ने उसकी भी पिटाई कर दी थी,जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने पीड़ित मां व बेटे को घंटो थाने में बैठा कर चलता कर दिया था।जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय मीडिया से मदद की गुहार लगायी,समाचार पत्रो में पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने की प्रकाशित खबरो को संज्ञान में लेकर एसपी देहात ह्रदेश कुमार ने थाना प्रभारी जिते‌न्द्र प्रताप सिहं को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये,तब जाकर पुलिस ने सोमवार को पीड़ित को आनन-फानन में घर से बुलवाकर मेडिकल कराने के बाद शोरूम संचालक सोनू तिवारी पर मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
Share it