चोरो ने मजदूर के घर को बनाया निसाना

  • whatsapp
  • Telegram
चोरो ने मजदूर के घर को बनाया निसाना

निगोहां थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीती रात निगोहा के अहमदपुर खालसा गांव में बेखौफ चोरों ने एक मजदूर के घर को निसाना बनाया। सो रहे परिवारीजनो के कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात उठा ले गए। सुबह शोर मचाने पर पड़ोसियों ने कुंडी खोली, सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन कर वापस लौट आई।

क्षेत्र के अहमदपुर खालसा गांव की रहने वाली सावित्री देवी ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने कमरे में सो रही थी और उसकी बहू और बेटे दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसका भतीजा घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। देर रात चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर और सो रहे परिवारीजनों के कमरों के दरवाजो में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। और दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर लगभग दो लाख के जेवरात व ₹8000 की नगदी उठा ले गए, जब वह सुबह 4:00 बजे उठी तो बाहर से कमरे का दरवाजा बंद मिला जब बहू को आवाज दिया तो उसका भी कमरा बंद था जिसके बाद शोर मचाया तो पड़ोसियों ने कमरों की कुंडी खोलकर परिवार को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया और वापस लौट गई।

Next Story
Share it