तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, पांच गिरफ्तार
X

निगोहां पुलिस ने रविवार को पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की हैं ।

थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को एसआई राजेन्द्र सिंह ,राम समुझ यादव ,प्रेमशंकर पांडेय,कॉन्स्टेबल संजय कुमार,कपिल कुमार ,विकास कुमार,अखिलेश उपाध्याय थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पांच तस्करों को धर दबोचा । पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मायाराम निवासी निगोहां ,फूलचन्द्र निवासी ग्राम बेनीगंज, पुत्तीलाल निवासी छबीलेखेड़ा मजरा दयालपुर,सुरेन्द्र और संजय निवासी असरेन्द्रा थाना मौरावा जनपद उन्नाव बताया। पुलिस ने सभी के पास पिपियों में भरी देशी शराब बरामद की हैं। इसके पहले भी निगोहां पुलिस कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं ।

Next Story
Share it