कॉल सेंटर से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के हल्द्वानी से कॉल सेंटर से ठगी करने का मामला सामने आया है। दरहसल, पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर देकर ठगी करने वाले ग्रुप...
उत्तराखंड के हल्द्वानी से कॉल सेंटर से ठगी करने का मामला सामने आया है। दरहसल, पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर देकर ठगी करने वाले ग्रुप...
- Story Tags
- Crime
- Crime news
- Call centre
उत्तराखंड के हल्द्वानी से कॉल सेंटर से ठगी करने का मामला सामने आया है। दरहसल, पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर नई-नई साइटों में ऑफर देकर ठगी करने वाले ग्रुप का खुलासा किया है। पुलिस ने दिल्ली से साइबर बैंक फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। इनके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 सीपीयू और मॉनिटर बरामद हुए हैं।
बता दें कि, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है। गुरुवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
गुरुवार को मुखानी पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली संगम विहार स्थित कॉल सेंटर पर दबिश देकर सुरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास हॉल गोविंदपुरी नई दिल्ली और मूल देवगांव राजस्थान, चेतन शर्मा पुत्र गजेन्द्र गौहर निवासी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा और नगेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम दौलताबाद सेक्टर-12 फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।