वाहन चोर गिरोह के तीन वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहन बरामद

  • whatsapp
  • Telegram
वाहन चोर गिरोह के तीन वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन वाहन बरामद

थाना सदर बाजार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी के बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

थाना सदर बाजार प्रभारी हरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 नवम्बर 2021 को शिवचरण पुत्र रतिराम निवासी न्यू आवास विकास थाना सदरबाजार ने सूचना दर्ज करायी कि 3.11.2021 को उसकी एक्टिवा यूपी 11 एएच 3982 न्यू श्रीजी इलैक्ट्रानिक्स के बराबर से चोरी हो गयी है, स्कूटी को काफी जगह तलाश किया गया लेकिन नहीं मिली। इस सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी गयी। पुलिस ने सीसीटी की फुटेज निकालकर गहनता से जांच की गयी तो 6.11.2021 को समय 4.25 बजे थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोफिया स्कूल वाले रास्ते पर घेराबंदी करके तीन बदमाशों को एक स्कूटी होण्डा एक्टिवा, दो अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से गहन पूछताछ में इनके द्वारा पूर्व में चोरी करके खडी की गयी दो अदद मोटर साइकिलों को बरामद कराया गया।

ये हुए गिरफ्तार रोबिन पुत्र रमेश निवासी नैनसोब थाना नागल जिला सहारनपुर, सावन कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी उमरी खुर्द थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर, अमरीश कुमार पुत्र राजपाल निवासी बग्गाखेडत्री थाना रामपुर मनिहारान


सहारनपुर पुलिस टीम में ये रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मलिक, वउनि. मनोज कुमार, उनि विकास चारण, उनि विपिन मलिक, उनि नीशू तोमर, कां. प्रयास, आशीष कुमार, कपिल ढाका अजीत शामिल रहे।

Next Story
Share it