कंटेनर की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की मौत.......

  • whatsapp
  • Telegram
कंटेनर की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की मौत.......

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्खाखेड़ा गांव के पास शनिवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कन्टेनर ने बुलेट बाइक में सामने‌ से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद दोनो दोस्तो बाइक सहित छिंटककर कन्टेनर के अगले पहिये के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो दोस्तो के शवो को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजने के साथ ही दुर्घटना के बाद कन्टेनर को मौके पर छोड़कर भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर किया।सूचना के परिजनो के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।मृतको के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने कंटेनर व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी मजदूर रघुन्दन का बेटा आनन्द उर्फ राजा(20वर्ष)अपने चचेरे भाई जीतू की बुलेट बाइक मांग कर शनिवार की दोपहर अपने दोस्त मनीष(15वर्ष)के साथ मोहनलालगंज किसी काम से आया था,जहां से शाम चार बजे के करीब मऊ-अतरौली मार्ग होते हुये वापस घर जा रहा था,दोनो जैसे ही बक्खाखेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार कन्टेनर ने सामने से बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद दोनो दोस्त बाइक सहित छिटककर कंटेनर के अगले पहिये के नीचे आ गये ओर मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी,दुर्घटना के बाद कन्टेनर को मौके पर छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।सूचना के बाद इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक आनन्द व मनीष के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजने के साथ ही परिजनो को मौत की सूचना दी।पीड़ित परिजनो के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने मृतको के शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया मृतक मनीष के पिता मनोज की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
Share it