सुप्रीम कोर्ट के बाहर दो लोगो ने लगाई खुद को आग
सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज दाे लाेगाें ने अपने काे आग लगाकर आत्मदाह करने की काेशिश की। यह घटना दाेपहर 12.10 मिनट की है। खुद काे आग लगाने वालाें में एक...
A G | Updated on:16 Aug 2021 12:45 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज दाे लाेगाें ने अपने काे आग लगाकर आत्मदाह करने की काेशिश की। यह घटना दाेपहर 12.10 मिनट की है। खुद काे आग लगाने वालाें में एक...
- Story Tags
- supreme court
- Crime
सुप्रीम कोर्ट के बाहर आज दाे लाेगाें ने अपने काे आग लगाकर आत्मदाह करने की काेशिश की। यह घटना दाेपहर 12.10 मिनट की है। खुद काे आग लगाने वालाें में एक महिला और एक पुरूष शामिल हैं। दाेनाें काे घायलावस्था में नजदीक के सरकारी अस्पताल राम मनाेहर लाेहिया में ले जाया गया जहां पर दाेनाें का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस काे करीब 12.10 बजे सूचना मिली की दाे लाेगाें ने अपने काे आग लगा ली। आनन फानन में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उनकी आग बुझाने का प्रयास किया और कंबल आदि से आग बुझाने की कोशिश की । अभी इस मामले में आग लगाने के कारणों और दाेनाें के बारे में काेई सूचना नहीं पता चल पायी है। घटना सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी पर हुई ।
Next Story