उत्तर प्रदेश : दरगाह कमेटी कब्जे को लेकर चली गोलियां

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश : दरगाह कमेटी कब्जे को लेकर चली गोलियां
X

उरई के कालपी में खानकाहे मुहम्मदिया दरगाह की कमेटी पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में रविवार को लाठियां चल गईं। दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गयी। मारपीट में दोनों तरफ के छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मोर्चा संभाला। तब जाकर मामला शांत हो सका।

कालपी की विख्यात दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मद्दे खान और सज्जादा नशीन ग्याशुद्दीन मियां के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार दोपहर कमेटी में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से करीब एक सैकड़ा लोग आमने-सामने आ गए और लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। इस बीच किसी ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे वहां भगदड़ मच गयी। संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम कौशल कुमार व सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ घेराबंदी की तो दोनों पक्ष के लोग भागने लगे। पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। तनाव को देखते हुए कालपी में भारी फोर्स तैनात किया गया है।

Next Story
Share it