खाना देने में देरी हुई तो पति ने पत्‍नी को पीट-पीट कर मार डाला

  • whatsapp
  • Telegram
खाना देने में देरी हुई तो पति ने पत्‍नी को पीट-पीट कर मार डाला


खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खाना देने में देरी होने पर 70 साल के एक बुजुर्ग शख्‍स ने पत्‍नी की पीट-पीट कर हत्‍या कर डाली। यह घटना खूंटी थानाक्षेत्र के कालामाटी गांव की है। पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पत्‍नी हीरामणि को डंडे से मारा था जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था और रात का खाना देरी से देने को लेकर पति-पत्‍नी के बीच विवाद हुआ जिस दौरान बुजुर्ग आरोपी ने पत्‍नी पर डंडे से हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई करने लगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Next Story
Share it