एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार रुपए

  • whatsapp
  • Telegram
एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार रुपए

कस्बा नगीना के बडक़ली चौक पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ पर मंगलवार सुबह 11 बजे एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार निकालने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रियाज ने नगीना पुलिस थाना में अपनी अर्जी देकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि जब वो एटीएम बूथ के अंदर गया था तो पहले से ही 2 लोग उसमें मौजूद थे। मैंने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला दो अन्य लोगों ने मदद करने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया। जिससे मेरे बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकल लिए गए। लेनदेन का मैसेज मेरे मोबाइल नंबर पर आया तो इस बारे में मुझे जानकारी मिली तुरंत मैं बैंक में गया।

वहां से दस्तावेज निकलवाए तो जानकारी सही थी। इसके बाद नगीना पुलिस थाना में शिकायत की गई। नगीना पुलिस थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    AtmCrimeCriminal
Next Story
Share it