सोनिया राहुल और प्रियंका की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सोनिया राहुल और प्रियंका की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ..

आरती बचपन एक्सप्रेस

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि (एसपीजी) सुरक्षा वापस ले ली थी तब से अब तक यानी 28 साल बाद यह तीनों बिना एसपी जी सुरक्षा के हैं लेकिन सोमवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके दोनों बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है |

अधिकारियों ने बताया है कि इजराइली एक्स 95 एक के श्रृंखला की राइफल और एमपी 5 गनों से लैस सीआरपीएफ की कमांडो टुकड़ियों ने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ को सुरक्षा घेरे में ले लिया है इसी तरह के दस्तों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के तुगलक लेन स्थित आवास और प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी इस्टेट स्ट्रीट आवास की सुरक्षा संभाल ली है |

एसपीजी सुरक्षा कुछ दिनों तक सीआरपीएफ उनके कामों में मदद करेगी और उसके बाद वीवीआइपी सिक्योरिटी टीम ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस और राज्यों से संबंधित पुलिस के सहयोग में स्वतंत्र रूप से सुरक्षा मुहैया कराएंगे एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को अखिल भारतीय स्तर पर गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे गांधी परिवार को सितंबर 1991 में एसपीजी अधिनियम 1988 में संशोधन के जरिए भी वीआईपी सुरक्षा सूची में शामिल किया गया था

Next Story
Share it