CSK में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य कोरोना पाॅजिटिव…

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
CSK में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य कोरोना पाॅजिटिव…

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स निकले कोरोना पाॅजिटिव। 19 सितंबर से यह लीग यूएई में शुरू हो रही है और टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मुकाबला खेलना है।

क्वारंटाइन अवधि को अब एक सितंबर तक बढ़ा

तीन बार की आइपीएल चैंपियन CSK की क्वारंटाइन अवधि को अब एक सितंबर तक बढ़ा दिया है। सूत्र के अनुसार, सीएसके प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी, सोशल मीडिया टीम के दो सदस्य को भी कोरोना हुआ है। यह जानकारी मिली है कि यूएई पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है। यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट हुआ था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हुए थे।

क्वारैंटाइन अवधि खत्म होने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it