दलजीत कौर हुई सबसे पहले घर से बेघर ...
राजश्री -कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में दलजीत कौर हुई घर से बेघर। यह बिग बॉस 13 के घर का पेहला एलिमिनेशन था। बता दे की दलजीत...


राजश्री -कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में दलजीत कौर हुई घर से बेघर। यह बिग बॉस 13 के घर का पेहला एलिमिनेशन था। बता दे की दलजीत...
राजश्री -
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में दलजीत कौर हुई घर से बेघर। यह बिग बॉस 13 के घर का पेहला एलिमिनेशन था। बता दे की दलजीत कौर के साथ तीन और कंटेस्टेट्स को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और शहनाज कौर का शामिल है।
सलमान खान ने इस बार डबल एलिमिनेशन होने की बात कही है यानी की आज इनमें से एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा। वहीं दलजीत कौर के घर से बाहर आने को लेकर दर्शक थोड़े हैरान हैं, क्योंकि बहुत कम लोगों ने अंदाजा लगाया था कि दलजीत घर से बेहर हो जाएंगी।
साथ ही बता दें कि वीकेंड का वार की शुरआत बेहद ही धामकेदार तरीके से हुई थी। सलमान खान के साथ मौनी रॉय और राजकुमार राव अपनी फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। साथ ही इनके साथ सुनील ग्रोवर और हर्ष लिम्बाचिया मस्ती करते हुए नजर आए।
साथ ही सलमान सभी कंटेस्टेंट से बात करते और उन्हें समझाते हुए नजर आये। तो देखते हैं कि आज कौन होता है घर से बेघर।