दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति बने दशरथ सिंह.

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति बने दशरथ सिंह.

........... डॉक्टर दशरथ सिंह राजस्थान के जांबाज सिपाही रह चुके हैं सेना के 9 राजपूताना रेजीमेंट में सिपाही रहे दशरथ सिंह का नाम हाल ही में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मोस्ट एजुकेशन अली क्वालिफाइड पर्सन ऑफ द वर्ल्ड यानी विश्व के सबसे ज्यादा शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया है|

इस रिकॉर्ड बुक में उनकी थर्टी सिक्स डिग्रियों को उनके नाम के साथ रिकॉर्ड बुक में शामिल किया है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से अभी उनके दावे की जांच की जा रही है दशरथ सिंह अब तक मुख्य रूप से भूमि सुधार विषय पर पीएचडी 8 विषयों में स्नातक 15 विषयों में मास्टर्स विधि से संबंधित 11 और सेना से संबंधित 8 विषयों में डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट हासिल कर चुके हैं दशरथ सिंह इससे पहले पंजाब जम्मू कश्मीर असम जैसे इलाके में सेना के कठिन नौकरी करते हुए इन उपलब्धियों को हासिल किया है इसके अलावा उनका चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भी हो चुका है लेकिन वह इन सरकारी सेवाओं को छोड़कर सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान में विधि परामर्शी का काम कर रहे हैं|

दशरथ सिंह राजस्थान में झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के खिरोडसर गांव के रहने वाले हैं । सबसे पहले इन इनकी पोस्टिंग पंजाब में हुई थी इसके बाद उल्फा आंदोलन के दौरान असम में रहे इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय राइफल्स के पहले मैच में जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया वहां उन्होंने साढे तीन साल नौकरी की इसी दौरान कुछ समय के लिए लखनऊ के भेजा गया जब संसद पर हमले की वारदात हुई तो उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया दशरथ कारगिल युद्ध में भी शामिल रहे उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने का बचपन से ही काफी शौक था लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर सके जब आर्थिक स्थिति ठीक हुई तो उन्होंने पढ़ाई करना जारी रखा और इतनी डिग्रियां हासिल करी

Next Story
Share it