दाऊद इब्राहीम पर कबूलनामे से पाकिस्तान ने मारी पलटी….
बचपन डेस्क : अराधना मौर्या पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को लेकर किए गए अपने कबूलनामे से पलटी मार ली है। अब पाकिस्तान ने कहा है कि डी कंपनी का सरगना उसके...


बचपन डेस्क : अराधना मौर्या पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को लेकर किए गए अपने कबूलनामे से पलटी मार ली है। अब पाकिस्तान ने कहा है कि डी कंपनी का सरगना उसके...
बचपन डेस्क : अराधना मौर्या
पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को लेकर किए गए अपने कबूलनामे से पलटी मार ली है। अब पाकिस्तान ने कहा है कि डी कंपनी का सरगना उसके देश में नहीं है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने अपनी बात से पलटी मारी हो।
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम के कराची में होने की पुष्टि की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तरफ से 88 आतंकी ग्रुप लीडर्स की एक लिस्ट जारी की गई जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नाम शामिल है।
पाक विदेश मंत्रालय ने ऐसे मारी पलटी
पाक विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा, “भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों (दाऊद इब्राहिम) की उपस्थिति को स्वीकार किया है। यह दावा निराधार और भ्रामक है।”
दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने 88 आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की लिस्ट जारी की। इसमें उनपर प्रतिबंध लगाने का दावा किया गया। इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सरकार ने इन संगठनों और आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए हैं।