निर्भया के गुनाहगारों के मौत पर रोक लग सकती है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
निर्भया के गुनाहगारों के मौत पर रोक लग सकती है

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में जब दोषियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था तो लगा कि इस कहानी का पटाक्षेप हो गया है पर कहानी में लगातार ट्विस्ट आ रहा है।जिंदगी और मौत की जद्दोजहद चल रही है|

दोषियों ने जब निर्भया के साथ बलात्कार किया था और उसे जान से मार दिया उस समय उनको नहीं पता था कि उन्हें मौत की सजा होगी और आज जब फांसी का फंदा उनके सामने दिखाई दे रहा है तो उस फंदे से बचने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।

आज शायद उनको लग रहा होगा कि उन्होंने कुछ गलत किया है और वह अपनी सुधारने के लिए समय मांग रहे हैं अपना जीवन मांग रहे हैं लेकिन निर्भया की चीख भी उनको सुनाई दे रही होगी कि जब वह उसे रो रहे थे तो वह भी कह रही होगी कि मुझे छोड़ दो मुझे बख्श दो मुझे जीना है लेकिन इन लोगों को निर्भया की चीख सुनाई नहीं दी|

इसी तरह से समाज को भी इनकी चीख सुनाई नहीं देनी चाहिए और इन्हें भी उसी तरह से मौत के हवाले कर दिया जाना चाहिए जितनी बेरहमी से इन्होंने निर्भया को मौत के हवाले कर दिया था।

Next Story
Share it