हिरण के बच्चे की ग्रामीण ने बचाई जान, वनविभाग ने की सराहना

  • whatsapp
  • Telegram
हिरण के बच्चे की ग्रामीण ने बचाई जान, वनविभाग ने की सराहना
X

रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के तोपा पंचायत में रविवार की देर शाम कुत्तों के हमले से बचते हुए एक हिरण का बच्चा घर पहुंच गया। वहां मौजूद ग्रामीण शाहिद अली ने कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई। कुत्तों के हमले से हिरण के बच्चे के शरीर पर दांतों के कई निशान पाए गए। उसके नाक से खून निकल रहा था। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी कुजू पुलिस व वन विभाग के को दी।

चार दिन पहले भी मिला था हिरण का बच्चा

कुजू पुलिस रेंजर केदार राम दल बल के साथ पहुंचकर हिरण के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए पशु चिकित्सक के पास ले गए। इधर कुजू पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने हाजी शाहिद अली के इस कार्य की सराहना की है।

Next Story
Share it