देहरादून में एक आरटीओ कर्मचारी की पत्नी ने दी डकैती की तहरीर
दर्शिका पांडेय देहरादून में डकैती के मामले में आखिरकार आरटीओ कर्मचारी की पत्नी ने भी तहरीर दे दी है |एएसपी ने बताया की डकैतों और वादी द्वारा बताये...


X
दर्शिका पांडेय देहरादून में डकैती के मामले में आखिरकार आरटीओ कर्मचारी की पत्नी ने भी तहरीर दे दी है |एएसपी ने बताया की डकैतों और वादी द्वारा बताये...
दर्शिका पांडेय
देहरादून में डकैती के मामले में आखिरकार आरटीओ कर्मचारी की पत्नी ने भी तहरीर दे दी है |एएसपी ने बताया की डकैतों और वादी द्वारा बताये गए तथ्यों में फर्क है इसलिए जाँच के बाद गलत बयान देने वालों पर भी कानूनी कारवाई की जाएगी |आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई डकैती के आरोप में राजपुर थाने की पुलिस अब तक वीरेंद्र ठाकुर, अदनान, फिरोज, फुरकान, पीरू और हैदर को गिरफ्तार कर चुकी है |रविवार को आखिरकार आरटीओ कर्मचारी की पत्नी रमा ने भी तहरीर दे दी |पूरे मामले की जांच एसएसपी द्वारा एसपी श्वेता चौबे को सौंपी गयी है |
Next Story