दिल्ली सरकार का विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगा बोर्ड

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली सरकार का विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगा बोर्ड

दिल्ली सरकार अब एनडीएमसी और दिल्ली छावनी के तहत आने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ही परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 30 दिसंबर, 2019 को इस संबंध में घोषणायँ की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये फैसला मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार की योजना के तहत गृह परीक्षा का पूरा खर्च शिक्षा निदेशालय वहन करता है। इससे अभिभावकों पर बोझ नहीं पड़ता। दिल्ली सरकार सीबीएसई को इसका भुगतान शिक्षा निदेशालय के जरिए करेगी। योजना मौजूदा सत्र 2019-20 से लागू होगी। तब ये लाभ पाने वालों में 10वीं के 1,79,914 और बारहवीं के 1,33,802 विद्यार्थी थे। जाहिर है अब ये संख्या और बढ़ेगी।

Next Story
Share it