दिल्ली:अरविंद केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली:अरविंद केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को लेकर अनेक बातें कहीं ।इसके अलावा उन्होंने कुछ और विषयों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की ।उन्होंने दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य शिक्षा, अस्पताल ,मोहल्ला, बजट और अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दे रही है। हेल्थ सेक्टर में 14% बजट बढ़ाया था । 2014 -15 में 35000 करोड़ बजट था ।जबकि अब 78000 करोड़ बजट पहुंचा है । हर वर्ष 14 % हेल्थ को दिया ।उन्होंने लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया ।उन्होंने कहा कि डेंगू चिकनगुनिया में भारत उन देशों में से एक है जिसमें डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप ज्यादा होता है ।पूरे देश में सबसे ज्यादा मात्रा में मौते डेंगू चिकनगुनिया के कारण हुई है। लेकिन दिल्ली में यह विपरीत हो रहा है । 2015 में 15 867, 2018 में 2798 हो गए। इसका मतलब डेंगू चिकनगुनिया की 3 वर्षों में 80% की कमी हुई है। 2015 में डेंगू के कारण 60 मौत हुई थी ।2018 में 4 मौत हुई।और इस साल एक भी मौत नहीं हुई । दिल्लीवासियों को शुक्रिया कहा और साथ ही साथ उन्होंने पानी के बिल के बकाये पर लेट चार्ज भी माफ किया ।

Next Story
Share it