Home > Education > IIT छात्रों को मिली राहत, जेईई मेन देने की जरूरत नहीं अब ये विद्यार्थी सीधे दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड....
IIT छात्रों को मिली राहत, जेईई मेन देने की जरूरत नहीं अब ये विद्यार्थी सीधे दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड....
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) में मिलने वाली है कुछ छात्रों...


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) में मिलने वाली है कुछ छात्रों...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced) में मिलने वाली है कुछ छात्रों को राहत इन छात्रों को जेईई मेन (JEE Main) शामिल होने की जरूरत नहीं पडेगी। वे सीधा जेईई एडवांस्ड में बैठ सकेंगे। जल्द ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई आईआईटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। काउंसिल ने निर्णय लिया है कि विदेशी छात्रों और ओसीआई (OCI - Overseas Citizenship of India) कार्ड धारक छात्रों को ये छूट दी जाएगी।
अराधना मौर्या
Next Story