देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल

  • whatsapp
  • Telegram
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल
X

आरबीआई के ताजा आकड़ो के अनुसार इस साल अगस्त में विदेशी मुद्रा भंडार ने 430.572 बिलयन डॉलर का अब तक का सबसे ऊँचा स्तर छु लिया था,परन्तु देश में चल रही मंदी के कारण गिरावट दर्ज की जा रही थी पर 6 सितम्बर को आये नए आंकड़े अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत दे रहे है , 6 सितम्बर के आंकड़े में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.004 बिलियन डॉलर के बढ़त के साथ 429.608 बिलियन डॉलर हो गया है .

Next Story
Share it