देश की पहली प्राइवेट ट्रेन Tejas Express शुरू
विजयंका यादव Tejas Express Lucknow to Delhi का किराए: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है.यह ट्रेन चार अक्टूबर...
Bachpan Creations | Updated on:22 Sept 2019 7:38 AM IST
X
विजयंका यादव Tejas Express Lucknow to Delhi का किराए: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है.यह ट्रेन चार अक्टूबर...
विजयंका यादव
Tejas Express Lucknow to Delhi का किराए: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है.यह ट्रेन चार अक्टूबर से शुरू होगी जिसके लिए आज से बुकिंग शुरू की जा चुकी है. IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की जानकारी भी दी है. तेजस एक्सप्रेस में सीट की बुकिंग सिर्फ IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in से ही की जा सकती है. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत चलेगी, इसलिए सभी खंडों पर भाड़े में बदलाव आ सकता है. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ और दिल्ली के बीच का रास्ता सवा छह घंटे में पूरा कर लेगी. यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह कानपुर और गाजियाबाद में रूकेगी.
Next Story