धनाबाद: कोविड-19 की अग्रिम तैयारियों की उपायुुक्त ने की समीक्षा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
धनाबाद: कोविड-19 की अग्रिम तैयारियों की उपायुुक्त ने की समीक्षा

Blood sample with respiratory coronavirus positive

क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ-सफाई एवं खानपान की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

कोविड-19 को लेकर की जा रही अग्रिम तैयारियों के संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की।

उन्होंने ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नियमित रूप से साफ सफाई, पेयजल, भोजन सहित अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने 15 फरवरी 2020 के बाद पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए सभी नागरिकों का ग्राम तथा पंचायत स्तर पर पहचान कर उनका विस्तृत ब्यौरा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने लॉकडाउन के बाद अन्य राज्यों से आ रहे नागरिकों, दिहाड़ी मजदूरों की पहचान कर उन्हें संबंधित क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने तथा प्रत्येक दिन उनका हेल्थ मोनिटर करने का निर्देश दिया। साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लघंन करने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मिड डे मील की राशि बच्चों के घरों में जाकर वितरित करने, सभी राशनकार्ड धारियों को अप्रैल और मई माह का राशन अग्रिम वितरण करने, वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है और आवेदन भी नहीं दिया है और उनके पास खाद्यान्न का अभाव है, वैसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आपदा राहत के तहत उपलब्ध अनाज से 10 किलो अनाज देने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों पर खिचड़ी बनवाने तथा सभी बीडीओ को समय समय पर दाल भात केंद्रों का निरीक्षण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Story
Share it