चीन में निर्मित ड्रोन अमेरिका में नहीं उड़ सकेंगे..

  • whatsapp
  • Telegram
चीन में निर्मित ड्रोन अमेरिका में नहीं  उड़ सकेंगे..
X

aarti bachpan express : ........

अमेरिका में चीन निर्मित बहुत सारे ड्रोन हैं लेकिन फिलहाल अमेरिका ने कुछ ड्रोन के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है । अमेरिका के गृह विभाग ने यह बताया है कि उसके बेड़े में शामिल चीन में निर्मित सभी ड्रोन उड़ान नहीं भर सकेंगे हालांकि यह चीन में बने ढूंढ पर अस्थाई रोक लगाई गई है |

लेकिन यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीनी तकलीफ और संवेदनशील सरकारी परियोजनाओं में इनके उपयोग को लेकर खतरे की चिंता जताई गई है । अमेरिकी गृह विभाग ने बुधवार को कहा कि यह आदेश आपात मकसद जैसे राहत और बचाव कार्य जंगल में लगी आग जैसे अभियानों के तैनात ड्रोन पर लागू नहीं होगी उस समय पर इन चीन निर्मित दोनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा|

अमेरिका के गृह विभाग ने आपात अभियानों जैसे आपदाओं पर निगरानी रखने के लिए हाल के वर्षों में बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदे हैं पिछले साल आई एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के गृह विभाग के पास 531 डॉन है अमेरिका के 42 राज्यों और क्षेत्रों में इनकी दस हजार से ज्यादा उड़ाने हो चुकी हैं|

हालांकि यह नहीं बताया गया कि विभाग के पास चीन निर्मित कितने ड्रोन हैं । जासूसी के संदेह में अमेरिकी प्रशासन ने चीन की टेलीकॉम कंपनी हुआवे समेत कई प्रौद्योगिकी कंपनियों पर पहले ही रोक लगा चुका है

Next Story
Share it