परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के चेयरमैन नियुक्त किये गए
परेश रावल भारत के प्रतिष्ठित नाट्य स्कूल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के नये चेयरमैन से लोगो में काफी ख़ुशी है और लोग इस प्रतिष्ठित संस्थान के और...
Admin | Updated on:10 Sept 2020 8:26 PM IST
X
परेश रावल भारत के प्रतिष्ठित नाट्य स्कूल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के नये चेयरमैन से लोगो में काफी ख़ुशी है और लोग इस प्रतिष्ठित संस्थान के और...
- Story Tags
- NSD
परेश रावल भारत के प्रतिष्ठित नाट्य स्कूल नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के नये चेयरमैन से लोगो में काफी ख़ुशी है और लोग इस प्रतिष्ठित संस्थान के और बेहतरी की उम्मीद कर रहे है - १५५९ में संगीत नाटक अकादमी के तहत स्थापित ये संस्थान १९७५ में स्वायत्त संस्थान के रूप में आ गया - अब ये सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट २१ ऑफ़ १८६० के तहत एक स्वायत्त संस्था है जिसका संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से वित्तीय मदद मिलती है -
इस संस्थान में आने वाले नाटककारो को काफी गहन ट्रेनिंग से गुजरना होता है और अंत में उन्हें अपना एक नाटक भी लोगो के सामने प्रस्तुत करना होता है - विश्व में ये अपने तरह का एक अति विशिष्ट संस्थान है जिसने कई बड़े कलाकारों को यहाँ से आगे निकाला है -
Tags: NSD
Next Story