सातवें दिन प्रशासनिक भवन के सामने गांधी जी की मूर्ति के समक्ष सत्याग्रह पर बैठेसंविदा शिक्षक
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों का विगत 4 महीनों से वेतन भुगतान को लेकर रविवार दिनांक 08/11/2020 को सातवें दिन प्रशासनिक भवन के सामने...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों का विगत 4 महीनों से वेतन भुगतान को लेकर रविवार दिनांक 08/11/2020 को सातवें दिन प्रशासनिक भवन के सामने...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संविदा शिक्षकों का विगत 4 महीनों से वेतन भुगतान को लेकर रविवार दिनांक 08/11/2020 को सातवें दिन प्रशासनिक भवन के सामने गांधी जी की मूर्ति के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी श्री संजीव कुमार सिंह तथा बीएचयू राजनीति शास्त्र के शिक्षक नेता डॉ अमरनाथ पासवान ने सत्याग्रह स्थल पर बैठकर सत्याग्रह का समर्थन किया ।
सत्याग्रह स्थल पर श्री संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों को समस्या निदान के लिए माननीय कुलपति जी से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा आप लोगों के पास शासनादेश, कार्य परिषद बैठक का निर्णय की छाया प्रति है। आप लोग मजबूती से अपनी बातों को कुलपति जी, कुलाधिपति महोदय के समक्ष रखिए। विजय आप लोगों के कदमों में होगा। सत्याग्रह स्थल पर डॉ अमरनाथ पासवान ने कहा कि इस करोना काल में देश का हर व्यक्ति परेशान है, वही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 78 संविदा शिक्षको को वेतन नही देना असंगत है । पासवान ने कहा कि आप के शासनादेश में साक्षात्कार का कोई प्रावधान ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोफेसर टी एन सिंह के हठवादिता नीति से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे लोगों को विश्वविद्यालय के किसी भी पद पर बैठने का कोई हक नहीं है। बैठक में सर्व श्री डॉ अनिल कुमार, डॉ वीरेंद्र प्रताप, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, राजेश कुमार, डॉ रमेश मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, डॉ मार्कंडेय यादव, डॉ मनोहर लाल आदि अध्यापक बंधु उपस्थित रहे।